Breaking News

गूगल ने शुरू किया नया AI कोर्स

post

गूगल ने शुरू किया नया AI कोर्स

 10 घंटे में मिल जाएगा सर्टिफिकेट, फीस में नहीं लगेगा 1 भी रुपया

 इन दिनों एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बोलबाला है. इसी को देखते हुए गूगल ने एआई के फ्री कोर्स शुरू किए हैं. कोर्स खत्म होते ही आपको एक सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा. आप गूगल एआई कोर्स सर्टिफिकेट को अपने रिज्यूमे के साथ ही लिंक्डइन पर भी अटैच कर सकते हैं. जानिए गूगल एआई कोर्स में क्या सिखाया जाएगा और इसे पूरा करने में कितना समय लगेगा.

नई दिल्ली | लोग अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खूब इस्तेमाल करने लगे हैं. एआई ने अचानक से सभी की जिंदगी में अपनी धमक जमा ली है. स्कूल-कॉलेज में भी एआई के जरिए पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है. सिर्फ यही नहीं, बच्चों को एआई सिखाने के लिए कई कोर्स भी शुरू किए गए हैं. ऐसे में भला गूगल कैसे पीछे रह जाता? गूगल का फ्री एआई कोर्स विद सर्टिफिकेट काफी डिमांड में है.

आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का है. बच्चे हों या बड़े, हर कोई एआई का मुरीद हो रहा है. इसीलिए गूगल ने एआई के फ्री कोर्स शुरू किए हैं. इन कोर्स के एडवांस्ड लेवल के लिए आपको फीस जमा करनी पड़ सकती है. लेकिन शुरुआती लेवल वाले कोर्स के लिए कोई फीस नहीं देनी है. गूगल एआई कोर्स को 8-10 घंटे में खत्म करने के बाद आप इसका सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इस सर्टिफिकेट के जरिए करियर ग्रोथ में फायदा मिलेगा.



गूगल ने शुरू किया नया AI कोर्स

You might also like!







RAIPUR WEATHER