Breaking News

अन्नपूर्णा देवी ने संभाला महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार


देश 11 June 2024
post

अन्नपूर्णा देवी ने संभाला महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार

 नई दिल्ली, 11 जून । केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। मंगलवार को शास्त्री भवन में सावित्री ठाकुर ने भी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला लिया।

इस अवसर पर अन्नपूर्णा देवी ने ट्वीट करके कहा कि सेवा यात्रा का एक निर्णायक मोड़, एक नई शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में कार्यभार संभालते हुए उत्साह और गौरव की अनुभूति कर रही हूं।

उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने महिला सशक्तीकरण और बचपन के संरक्षण - संवर्द्धन के स्मरणीय दौर का साक्षात्कार किया है। मेरा प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री की आकांक्षा के अनुरूप देश में वुमेन डेवलेपमेंट के स्थान पर वुमेन लेड डेवलेपमेंट की उपलब्धि प्राप्त करे।

अन्नपूर्णा देवी ने संभाला महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार

You might also like!







RAIPUR WEATHER