Breaking News

एलन मस्क ने नेपाल के प्रधानमंत्री से स्टारलिंक संचालन की अनुमति मांगी


विदेश 23 November 2024
post

एलन मस्क ने नेपाल के प्रधानमंत्री से स्टारलिंक संचालन की अनुमति मांगी

काठमांडू, 23 नवंबर । सैटेलाइट के जरिए दुनिया भर में इंटरनेट उपलब्ध कराने की योजना में रहे एलन मस्क ने नेपाल में भी इसके संचालन के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके लिए खुद मस्क ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया है।

एलन मस्क ने शुक्रवार देर रात प्रधानमंत्री ओली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस विषय पर बातचीत की। इस बारे में जानकारी साझा करते हुए प्रधानमंत्री ओली ने एक्स पर कहा कि एलन मस्क और उनके बीच नेपाल में स्टारलिंक के जरिए इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने पर बातचीत हुई। ओली ने कहा कि सैटेलाइट के जरिए पूरे विश्व में इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने वाले एलन मस्क की टीम ने नेपाल में स्टारलिंक के प्रयोग का डेमो भी दिखाया।

मस्क ने नेपाल के प्रधानमंत्री से नेपाल में स्टारलिंक के प्रयोग की अनुमति देने का आग्रह किया है। स्टारलिंक की ग्लोबल लाइसेंसिंग एंड मार्केटिंग डायरेक्टर रेबेका स्किल हन्टर ने बताया कि मस्क ने प्रधानमंत्री ओली को स्टारलिंक की तरफ से दिए जाने वाले सुविधा और सहूलियत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री ओली से स्टारलिंक के नेपाल में रजिस्ट्रेशन को लेकर कुछ कानूनों में बदलाव करने का भी आग्रह किया। हालांकि प्रधानमंत्री ने इस बारे में कोई भी जवाब नहीं दिया।

You might also like!



RAIPUR WEATHER